Sunday, March 1, 2009

कंप्यूटर की शुरुआत



पहली गणना करने बाली मशीन अबकुस (abacus) थी जो एसिया में बनी थी / 1600: जोहन नापिएर ने लोगोरिथं की खोज की , रॉबर्ट बिस्सकर ने स्लाइड रुल का अविष्कार किया जो 19XX सतबादी में बहुत लोकप्रिय हुयी / 1642: ब्लैसे पास्कल , एक फ्रंच गनितंग और दार्शनिक जिन्होने जार्स का प्रयोग कर पहला मेकनिकल डिजीटल कंप्यूटर बनाया जिसे पस्कालिने कहते थे / यह मशीन पूर्ण संख्या (whole Number) पे जोड़ घटाब कर सकती थी , यह बहुत ही महँगी थी और इसे सिर्फ पास्कल ही मरम्मत कर सकता था / 1804: जोसफ मारी जक्कुँर्द ने पञ्च - कार्ड (punch-card) का इस्तेमाल कर स्बचलित वेअविंग लूम (weaving loom) बनाया / 1812: चार्ल्स पी. बाबेज , (कंप्यूटर के पिता ) ने एक ऐसे मशीन का अविष्कार किया जो बड़े कैलकुलेशन को हल करता था जिसमे एक ही तरह के बहुत ओपेरातिओं करने पड़ते थे / 1840: औगुस्ता अदा जिसे पहला प्रोग्रामर कहा जाता है , उन्होंने अपना प्रस्ताव रखते हुए कहा की स्टोरेज के लिए डेसीमल प्रणाली (Decimal system) की जगह बिनरी प्रणाली (Binary system) का प्रयोग करना चाहिए / 1850: जॉर्ज बुलियन ने बुलियन लॉजिक बनाया , बाद में जिसका उपयोग कर कंप्यूटर सर्किट बनाई गयी / 1906: अमेरिकी भोतिकी विज्ञानी ली दे फॉरेस्ट ने वैकुम टूब की खोज की / 1939: डा. जॉन वि . अतानासोफ्त और उनके सहयोगी क्लिफ्फोर्ड बेर्री ने पहला इलेक्ट्रोनिक डिजिटल कंप्यूटर बनाया / उनका ये मशीन अतानासोफ्फ़ - बेर्री - कंप्यूटर (अ बी सी ) ने इलेक्ट्रोनिक डिजीटल कंप्यूटर की नींव डाली / 1941: जर्मनी के कोंरद जूस ने , पहले प्रोग्रम्येबल कंप्यूटर का परिचय दिया जो कठिन इन्गिनारिंग के समीकरण को हल कर सकता था / इस मशीन को Z3 कहा गया जो डेसीमल प्रणाली की जगह बिनरी प्रणाली का प्रयोग करने बाला पहला मशीन था / 1943: ब्रिटिश गनित्गन अलन टूरिंग ने एक ह्य्पोठेतिकल डिवाइस बनाया , टूरिंग मशीन जो लोगिकल ओपेरातिओं करने के और रीड , राइट करने के कम में आया / 1945: डॉ. जॉन वों नुमन ने स्टोरेज प्रोग्राम की धारणा को कागजी रुपरेखा में पेश किया / 1947: पेन्सिल्वेनिया विस्वविधालय में जॉन व मौच्ली और जे. परस्पर एच्केर्ट के द्वारा ENIAC (Electronic Numerical Integerator and calculator ) मशीन का अविष्कार किया / इसमें 18000 वैकुम टूब , पञ्च - कार्ड इनपुट का प्रयोग किया गया इसका बजन तिस टन और यह तिस - बाय - पच्चास फ़ुट जगह लेती थी / इसी साल ट्रांजिस्टर का भी खोज हुआ विलियम शोक्क्ले , जॉन बुर्दीन और वाल्टर बरर्तैन के द्वारा बेल लैब में / 1949: मौरी वि. विल्केस ने EDSAC (Electronic Delay Storage Automatic computer) को बनाया जो पहला स्टोरेड प्रोग्राम कंप्यूटर था / दूसरा स्टोरेड प्रोग्राम कंप्यूटर EDVAC ( Electronic Discrete Variable Automatic computer) था जो मौच्ली , एच्केर्ट और वों नुमन ने बनायीं थी / 1950: टूरिंग ने ACE बनाई जो पहली प्रोग्रामेबल डिजीटल कंप्यूटर थी / आगे अगले अंक में ...............................

5 comments:

Udan Tashtari said...

आपका हिन्दी चिट्ठाजगत में हार्दिक स्वागत है. आपके नियमित लेखन के लिए अनेक शुभकामनाऐं.

एक निवेदन:

कृप्या वर्ड वेरीफीकेशन हटा लें ताकि टिप्पणी देने में सहूलियत हो. मात्र एक निवेदन है बाकि आपकी इच्छा.

वर्ड वेरीफिकेशन हटाने के लिए:

डैशबोर्ड>सेटिंग्स>कमेन्टस>Show word verification for comments?> इसमें ’नो’ का विकल्प चुन लें..बस हो गया..कितना सरल है न हटाना और उतना ही मुश्किल-इसे भरना!! यकीन मानो!!.

गोविंद गोयल, श्रीगंगानगर said...

good jankari, narayan narayan

ज्योत्स्ना पाण्डेय said...

हिंदी ब्लॉग जगत में आपका हार्दिक स्वागत है ,आपके लेखन के लिए मेरी शुभकामनाएं ...........

रचना गौड़ ’भारती’ said...

ब्लोगिंग जगत मे स्वागत है
शुभकामनाएं
भावों की अभिव्यक्ति मन को सुकुन पहुंचाती है।
लिखते रहि‌ए लिखने वालों की मंज़िल यही है ।
कविता,गज़ल और शेर के लि‌ए मेरे ब्लोग पर स्वागत है ।
मेरे द्वारा संपादित पत्रिका देखें
www.zindagilive08.blogspot.com
आर्ट के लि‌ए देखें
www.chitrasansar.blogspot.com

संगीता पुरी said...

बहुत सुंदर…..आपके इस सुंदर से चिटठे के साथ आपका ब्‍लाग जगत में स्‍वागत है…..आशा है , आप अपनी प्रतिभा से हिन्‍दी चिटठा जगत को समृद्ध करने और हिन्‍दी पाठको को ज्ञान बांटने के साथ साथ खुद भी सफलता प्राप्‍त करेंगे …..हमारी शुभकामनाएं आपके साथ हैं।

 

©2009 AAKASH | by TNB