Saturday, March 7, 2009

कंप्यूटर की शुरुआत - 2

तो अभी तक आपने देखा की किस तरह से किन - किन चीजों का अविष्कार कर हमारे वैज्ञानिक कंप्यूटर तक पहुंचे और इसमें पुरे 350 वर्ष लगे / एक तरह से इसके अविष्कार में हम 1600 ई. में ही लग गये थे और हमे सफलता मिली 1950 ई. में और उसके बाद 1951 ई. से हुई सुरुआत कंप्यूटर की , और तब से लेकर अब तक इस कंप्यूटर युग को चार पीढियों (जेनरेशन ) में बांटा गया है /
पहली पीढी (फर्स्ट जेनरेशन ) - 1951 - 1959 1950:- डॉ. ग्रेस मयूरी होपर ने 1950 ई. में उनिवाची कोम्पिलेर को बनाया / 1951:- मौच्ली और एच्केर्ट ने 1551 ई. में की मदद से पहला कंप्यूटर बनाया , यह मुख्य रूप से व्यापारिक आंकडे प्रक्रिया के लिए थी / 1957:- एक आईबीएम के इंजीनियर जॉन बकुस ने 1957 में एक प्रोग्राम्मिंग लैंगुएज को बनाया था / 1959:- जैक सत. क्लैर किल्बे और रॉबर्ट नोय्स ने पहला इन्तेग्रेतेद सिर्किट 1959 ई. में बनाया जो बहुत से छोटे - छोटे ट्रांजिस्टर के बने थे /
दूसरी पीढी (सैकेंड जेनरेशन ) 1959 - 1965 1960:- जेने अम्दह्ल ने 1960 ई. में एक आईबीएम सिस्टम (360 सीरीज़ की मेनफ्रेम (जी ) कंप्यूटर ) बनाई, यह इन्तेग्रतेद सिर्किट का प्रयोग कर बनाई गयी पहली डिजीटल कंप्यूटर थी / 1961:- डॉ. होपर ने 1961 ई. COBOL (Common Business Orinted Language) में प्रोग्राम्मिंग लैंगुएज को बनाया / 1963:- के खोजक केन ओल्सेन ने , पहली मिनी कंप्यूटर (जी ) को बनाया / 1965:- डॉ. थोमस कुर्तज और डॉ. जॉन केमेन्य ने 1965 ई. में एक प्रोग्राम्मिंग लैंगुएज BASIC ( Beginners All-purpose Synbolic Instruction code ) को बनाया /
तीसरी पीढी ( थर्ड जेनरेशन ) 1965 - 1971 1969:- इन्टरनेट की सुरुआत 1969 ई. से ही हुयी थी / 1970:- डॉ. टेड होफ्फ़ ने 1970 ई. में प्रसिद्ध इंटेल 4004 मैक्रोप्रोसस्सर ( जी ) चिप को बनाया / 1971:- इंटेल ने 1971 ई. में पहला मैक्रोप्रोसस्सर बनाया , जिसका इन्तेग्रतेद सिर्किट एक ही समय में चार बीत प्रोसेस करता था , और इसे अरिथ्मटिक लॉजिक यूनिट में जोड़ दिया गया / एक स्टैण्डर्ड प्रोग्राम्मिंग लैंगुएज PASCAL को भी निक्लौस विरथ ने 1971 ई. में ही बनाया था /
चोथी पीढी ( फौर्थ जेनरेशन ) 1971 से अभी तक 1975:- एड. रॉबर्ट जिसे मैक्रो कंप्यूटर का पिता कहा जाता है उन्होंने पहला मैक्रो कंप्यूटर " अल्तैर 8800 " को 1975 ई. में ही बनाया था / 1976:- क्रे ने क्रे-1 सुपर कंप्यूटर ( जी ) को 1976 ई. में ही बनाया था / 1977:- जोब्स और वोज्निअक ने पहला एप्पल-2 मैक्रो कंप्यूटर 1977 ई. में बनाया था / 1981:- आईबीएम पीसी ने पहला 16 - बिट मैक्रो कंप्यूटर से 1981 ई. में ही परिचय कराया था / 1984:- एप्पल ने पहला मसिन्तोश कंप्यूटर 1984 ई. में बनाया , जिसकी ग्राफिक बहुत ही अच्छी थी , और इसी वर्ष आईबीएम ने 286-AT भी बनाया /
1987:- इसी वर्ष आईबीएम ने OS/2 ऑपरेटिंग सिस्टम टेक्नोलॉजी के बारे में बताया / 1989:- इंटेल ने पहला 1000000 ट्रांजिस्टर मैक्रो कंप्यूटर 1989 ई. में बनाया था /

2 comments:

admin said...

आपका टेम्पलेट बढ़िया है ..कहाँ से मीला आपको बतयेन्गे मुझे इस्की जानकारी नही है

AAKASH RAJ said...

जी ये टेम्पलेट आपको लेआउट आप्शन में मिल जायेगी
layout -> pick new template -> and choose any one
और जो पिक्चर दिख रहा है वो बहर से अदद किया हुआ है

 

©2009 AAKASH | by TNB